गोपाष्टमी की धूम: इस गौशाला में छप्पन तरह की सब्जियों का लगाया भोग

Gopashtami celebration: Fifty-six types of vegetables offered in this cow shed
Spread the love

बीकानेर। पूरे देश में आज गोपाष्टमी पर्व धूमधाम व परम्परागत रूप से मनाया जा रहा है। इसको लेकर गोपालकों व गौशालाओं में सवेरे से ही गायों का पूजन-अर्चन करने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है। गोपाष्टमी के मौके पर बीकानेर की गंगा जुबली पिंजरा प्रौल गोशाला में बड़ी संख्या में गो भक्त पहुंचे। इस मौके पर गाय व बछड़ों की विधिवत रूप से पूजा-अर्चना की गई। गाय-बछड़े को कुमकुम तिलक लगाया गया। उनको वस्त्र स्वरूप चुनरी ओढ़ाई गई। पूंछ पर मोळी बांधी गई तथा सेव, खीरा, टमाटर समेत छप्पन प्रकार की सब्जियों का भोग लगाया गया। इस मौके पर संतों ने गाय की महिमा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गाय ही एकमात्र ऐसा पशु है। जिसमें सभी देवी-देवता वास करते है। ऐसे में गाय की पूजा करने से सभी देवी-देवताओं की पूजा होती है। इस मौके पर रामेश्वर आनन्द महाराज, छैलबिहारी महाराज, देवकिशन चाण्डक समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.