


बीकानेर। बीकानेर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रोड शो के दौरान बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी जेठानंद व्यास की गाड़ी को दौर में शामिल होने से रोका गया। इसको लेकर व्यास व भाजपा पदाधिकारी भडक़ गए और इस दौरान पुलिस प्रशासन ने तीखी नोक झौंक हुई। भाजपा प्रत्याशी जेठानंद व्यास ने आरोप लगाया कि यह सब मंत्री डॉ. बीडी कल्ला के इशारे पर हो रहा है। यह रोड शो भाजपा प्रत्याशी के लिए है इसके बावजूद हमें रोकना अन्याय है।