


बीकानेर। बीकानेर संभाग के चूरू जिले के सरदारशहर में सोमवार को हाईवे पर जानवर को बचाने के चक्कर में ट्रक-स्लीपर बस में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दोनों चालकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चार यात्री घायल हो गए। बताया जा रहा है कि यह हादसा सरदारशहर को भानीपुरा थाना क्षेत्र में सुबह हुआ। जानकारी के अनुसार बस जयपुर से गंगानगर जा रही एक स्लीपर बस तथा ट्रक जयपुर की तरफ जा रहा था। इस दौरान सांडासर और सावर के बीच मोड ट्रक के सामने अचानक जानवर आ गई। जानवर को बचाने के चक्कर में ट्रक चालक ने साइड दबा दी। इतने में सामने से आ रही बस से भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों वाहनों के चालकों की मौत हो गई। जिनकी पहचान नहीं हो पाई है। बस के केबिन में बैठे चार लोग घायल हो गए। घायलों को सरदार शहर के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, केबिन में फंसे दोनों चालकों के शवों को निकालकर मोर्चरी में रखवाया गया है। जानकारी के अनुसार, हादसे में पंजाब के राजेंद्र सिंह (३८) पुत्र जसवीर सिंह और राजस्थान पुलिस कांस्टेबल तारानगर चूरू के सुरेंद्र (३५) पुत्र रंजीत, आरती (२२) पुत्री ख्यालीराम सूरतगढ़, भानीदान चारण (४०) पुत्र महेंद्र दान निसासी आनंदवासी गांव सरदारशहर घायल हुए है। दोनों मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है। जानकारी के अनुसार, सुबह घना कोहरा था। मोड पर ट्रक के सामने अचानक गाय आने से चालक ने साइड दबा दी। सामने से आ रही सवारी स्लीपर बस में ट्रक जा घुसा। दोनों वाहनों के चालक साइड का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।