


बीकानेर। शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित एक पॉलिंग बूथ में एक युवक द्वारा मोबाइल अंदर ले जाने से मना करने की बात को लेकर बवाल मच गया। इस दौरान वोटर्स व सुरक्षाकर्मियों के बीच धक्का मुक्का भी हुई। बताया जाता है कि सिटी कोतवाली क्षेत्र स्थित एक पॉलिंग बूथ में एक युवक मोबाइल लेकर मतदान केन्द्र में चला गया। जहां उसने मोबाईल जेब से बाहर निकाला। इस दौरान सुरक्षाकर्मी की नजर पडऩे पर युवक को रोका गया। इस बात को लेकर बहस होते-होते धक्का मुक्का शुरू हो गई। हालांकि पुलिस प्रशासन की ओर से मामले को शांत किया गया है।