


बीकानेर। जिले के पांचू थाना क्षेत्र में पानी के कुंड में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। घटना 26 नवंबर को रोही हंसासर में हुई। जहां हंसासर निवासी ओमसिंह पुत्र रेवंतसिंह की कुंड में डूबने से मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के भाई बादरसिंह ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि उसका बड़ा भाई ओमसिंह का अचानक पैर फिसलने से पानी के कुंडर में गिर गया। पानी में डूबने से उसकी मृत्यु हो गई।