एलपीजी सिलेंडरों के दामों में बढ़ोतरी, ये होंगे दाम

Spread the love

बीकानेर। साल के आखिरी महीने की शुरुआत के साथ ही महंगाई (Inflation) का एक और तगड़ा झटका लगा है। साल के आखिरी महीने की पहली तारीख यानी आज 1 दिसंबर 2023 से LPG Cylinder और महंगा हो गया है। जी हां महीने के पहले दिन ही ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने गैस सिलेंडर की कीमतों में 41 रुपये तक की बढ़ोतरी (LPG Price Hike) की है, हालांकि ये इजाफा 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम (Commercial LPG price) पर किया गया है। अपडेटेड कीमतों के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में अब एक सिलेंडर का दाम बढ़कर 1796.50 रुपये हो गया है।
नई कीमतें आज से लागू
IOCL की वेबसाइट पर LPG सिलेंडर की कीमतों को अपडेट किया गया है और बदली हुई कीमतें 1 दिसंबर से लागू हो गई हैं. गौरतलब है कि दिवाली से ऐन पहले ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलो ग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 103 रुपये रुपये तक की बढ़ोतरी की थी और 1 नवंबर 2023 को दिल्ली में इसका भाव 1833.00 रुपये हो गया था, लेकिन 16 नवंबर को छठ पर्व से पहले इस पर राहत दी गई और दिए ग कर 1755.50 रुपये कर त-होते एक बार फिर से कीमतों में 49 रुपये की तेजी आई है.
महानगरों में 19 किलो के सिलेंडर के दाम
ताजा बदलाव के बाद कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की नई कीमतों की बात करें तो जैसा कि बताया राजधानी दिल्ली में आज से 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1755.50 रुपये की जगह 1796.50 रुपये में मिलेगा. तो वहीं कोलकाता में इसकी कीमत 1885.50 रुपये से बढ़ाकर 1908.00 रुपये कर दी गई है. मुंबई में एक कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का दाम 1728.00 की जगह 1749,00 रुपये हो गया है. वहीं चेन्नई में यह 1942.00 की जगह 1968.50 रुपये का मिलेगा।
अन्य शहरों में 19 किलो वाला सिलेंडर
जयपुर 1819 रुपये
भोपाल 1804.50 रुपये हैदराबाद 2024.5 रुपये रायपुर 2004 रुपये
घरेलू गैस सिलेंडर के दाम यथावत
एक ओर जहां कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है, तो वहीं ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों को यथावत रखा है. IOCL की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में यह 903 रुपये, कोलकाता में 929 रुपये, मुंबई में 902.50 रुपये और चेन्नई में ये 918.50 रुपये में मिल रहा है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.