


बीकानेर। अपने ताऊ के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए आए परिवार की कार नहर में गिर गई। हादसे में मां-बेटी की मौत हो गई। जबकि महिला के पति और रिश्तेदार मां-बेटा बच गए। कार में पांच जने सवार बताए जा रहे है। यह हादसा अनूपगढ़ में शनिवार रात गांव 7 एलएम के पास हुआ। पुलिस के मुताबिक जैसमेल सिंह (43) पुत्र बलवीर सिंह अपनी पत्नी हरमीत कौर (41), बेटी रुपिन्द्र कौर (13) निवासी सोथा जिला मुक्तसर (पंजाब) और गुरविन्द्र कौर (47) पत्नी हरदीप सिंह का बेटा नरेन्द्र सिंह (15) निवासी चक 13 एपीडी पुलिस थाना रामसिंहपुर कार से शादी समारोह में शरीक होकर बांडा कॉलोनी जा रहे थे। कार को जैसमेल सिंह पुत्र बलवीर सिंह चला रहा था। गांव 7 एलएम के पास पहुंचने के बाद अनकंट्रोल होकर नहर में गिर गई।