निजी अस्पताल में अपॉइंटमेंट के नाम पर एक शख्स से एक लाख नौ हजार की ऑनलाईन ठगी

Online fraud of one lakh nine thousand rupees from a person in the name of appointment in a private hospital
Spread the love

बीकानेर। बीकानेर के एक प्राइवेट अस्पताल को बीस रुपए का ऑनलाइन भुगतान करने के चक्कर में एक लाख नौ हजार रुपए बैंक खाते से निकल गए। अब गंगाशहर थाने में इस आशय का मामला दर्ज कराया गया है, जिसके बाद पुलिस रुपए रिकवर करने की कोशिश में जुटी है। रानी बाजार में रहने वाले सत्यप्रकाश मिश्र इन दिनों बीमार है। मिश्र ने जस्सूसर गेट के पास स्थित कोठारी अस्पताल में दिखाने का प्रयास किया। इस दौरान स्वयं को कोठारी अस्पताल के टोल फ्री नंबर से बताते हुए बीस रुपए जमा कराने का लिंक सत्यप्रकाश के मोबाइल पर भेजा गया। इस लिंक को खोलकर सत्यप्रकाश ने बीस रुपए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट के लिए भेजने का प्रयास किया। भुगतान नहीं हुआ तो सत्यप्रकाश खुद ही कोठारी अस्पताल चले गए, वहां से दिखाकर वापस लौट गए। शाम को किसी भुगतान के लिए फिर से ऑनलाइन पेमेंट एप को संभाला तो उसमें खाते में रुपए नहीं थे। अलबत्ता, दो भुगतान से करीब एक लाख नौ हजार रुपए निकाले जा चुके थे। तब पता चला कि ऑनलाइन अपॉइंटमेंट का कॉल फर्जी था। अस्पताल में भी संपर्क किया लेकिन इस तरह के किसी अपॉइंटमेंट से इनकार किया गया। अब सत्यप्रकाश ने गंगाशहर थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। ये घटना 21 नवम्बर की है और अब प्रमोद कुमार नामक एक शख्स पर नामजद एफआईआर दर्ज कराई गई है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.