बीकानेर पुलिस एक्शन मोड पर, सुबह सवेरे 460 जगहों पर दी दबिश, 85 बदमाशों को किया डिटेन

Bikaner police on action mode, raided 460 places early in the morning, detained 85 criminals
Spread the love

बीकानेर। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद प्रदेशभर में पुलिस महकमा एक्टिव मोड़ पर आ चुका है। ऐसा ही एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देशन में बीकानेर पुलिस के 550 पुलिसकर्मियों ने 460 जगह दबिश दी है। दबिश में एक 30 हजार के ईनामी बदमाश को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपी मुकेश देशनोक थाना क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में वांटेड था। एसपी तेजस्वनी गौतम के अनुसार गैंगस्टर रोहित गोदारा व अन्य हार्डकोर अपराधियों से जुड़े युवकों को घरों में दबिश दी गई है। पुलिस ने सुबह पांच बजे से ही एक्शन शुरू कर दिया। सुबह दस बजे तक 190 पुलिस टीमों ने मिलकर 85 व्यक्तियों डिटेन किया है। 19 स्थाई व नॉन बेलेबल वारंटियों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि सुबह पांच बजे एसपी तेजस्वनी गौतम स्वयं भी चार जगह रेड करने पहुंची। संपूर्ण जिले के सुपरवाईजरी अधिकारी भी दबिश में मौजूद रहे। कार्रवाई अभी भी जारी है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.