


बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में रविवार रात को हुए सडक़ हादसे में घायल हुए तीन जनों में से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि मृतक की पत्नी व बेटे का ट्रोमा सेन्टर में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि ठुकरियासर निवासी भगवान सिंह अपनी पत्नी व बेटे को लेने के लिए बम्बलू गांव गया था। जहां से उनको लेकर वापस लौटते वक्त बेनीसर बस स्टैण्ड के नजदीक उनकी बोलेरो गाड़ी व ट्रक की भिड़ंत हो गई। हादसे में तीनों जने गंभीर रूप से घायल हो गए। इनको बीकानेर के ट्रोमा सेन्टर लाया गया। जहां बीती रात भगवान सिंह ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि उनकी पत्नी व बेटे का ट्रोमा सेन्टर में इलाज चल रहा है। मृतक के भाई भवानी सिंह ने ट्रक चालक पर आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है।