


बीकानेर। जोधपुर मण्डल पर फुलेरा-डेगाना रेलखण्ड के मध्य स्थित फुलेरा-गोविन्दी मारवाड़ स्टेशनों के मध्य एवं फुलेरा यार्ड में दोहरीकरण कार्य के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के चलते बीकानेर मंडल की भी कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। इसमें गाड़ी संख्या 19333 इंदौर-बीकानेर रेलसेवा 23 दिसंबर को (01 ट्रिप) इंदौर से प्रस्थान करेगी व अजमेर तक संचालित होगी तथा यह रेलसेवा अजमेर-बीकानेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 19334 बीकानेर-इंदौर रेलसेवा 24 दिसंबर को (01 ट्रिप) बीकानेर के स्थान पर अजमेर से संचालित होगी व यह रेलसेवा बीकानेर-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 19719 जयपुर-सूरतगढ़ रेलसेवा 21 से 28 दिसंबर तक (08 ट्रिप) जयपुर के स्थान पर बीकानेर से संचालित होगी व यह रेलसेवा जयपुर-बीकानेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 19720 सूरतगढ़-जयपुर रेलसेवा 20 से 27 दिसंबर तक (08 ट्रिप) सूरतगढ़ से प्रस्थान करेगी व बीकानेर तक संचालित होगी तथा यह रेलसेवा बीकानेर-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 12467 जैसलमेर-जयपुर रेलसेवा 12 से 28 दिसंबर तक (17 ट्रिप) जैसलमेर से प्रस्थान करेगी व रेलसेवा परिवर्तित मार्ग बीकानेर-चूरू- सीकर-जयपुर होकर संचालित होगी। गाड़ी संख्या 12468 जयपुर- जैसलमेर रेलसेवा 12 से 28 दिसंबर तक (17 ट्रिप) जयपुर से प्रस्थान करेगी व रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जयपुर-सीकर-चूरू-बीकानेर होकर संचालित होगी।
यह ट्रेनें भी परिवर्तित मार्ग से होंगी संचालित
इसी तरह गाड़ी संख्या 12495 बीकानेर-कोलकाता रेलसेवा 14 व 21 दिसंबर (02 ट्रिप) बीकानेर से प्रस्थान करेगी व परिवर्तित मार्ग बीकानेर-चूरू-सीकर- जयपुर होकर संचालित होगी। गाड़ी संख्या 12496 कोलकाता-बीकानेर रेलसेवा 15 व 22 दिसंबर को (02 ट्रिप) कोलकाता से प्रस्थान करेगी व रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जयपुर-सीकर-चूरू-बीकानेर होकर संचालित होगी। गाड़ी संख्या 15633 बीकानेर- गुवाहाटी रेलसेवा 27 दिसंबर को (01 ट्रिप) बीकानेर से प्रस्थान करेगी व परिवर्तित मार्ग बीकानेर-चूरू-जयपुर होकर संचालित होगी।