


बीकानेर। प्रदेशभर में हार्डकोर व आदतन अपराधियों के कारण शांति में खलल पड़ रहा है। हत्या, फायरिंग, लूट, डकैती, जानेलवा हमला, मादक पदार्थ, हथियार तस्करी एवं फिरौती के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। बदमाशों के आए दिन वारदात करने से आमजन के साथ-साथ पुलिस महकमा भी परेशान है। अब पुलिस बदमाशों के नकेल डालने के काम में तेजी लाई है। उभरते बदमाश, जिन पर पांच या पांच से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज है और वे अपराध जगत में सर्वाधिक सक्रिय हैं, उनकी हिस्ट्रीशीट खोली जा रही है।
बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने बीकानेर रेंज के आठ और आदतन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलने के आदेश जारी किए हैं। बीकानेर रेंज में पिछले एक साल में 89 हिस्ट्रीशीटर बढ़ गए हैं। प्रदेशभर के 1011 हिस्ट्रीशीटरों में से 83 अभी जेल में बंद हैं। बीकानेर रेंज के 74 थाने और चार डीएसटी ने बीकानेर रेंज में 23 महीनों में 162 हार्डकोर व इनामी बदमाशों को पकड़ कर
सलाखों के पीछे पहुंचाया है। पकड़े गए बदमाशों में प्रदेश व जिला स्तरीय बदमाश भी शामिल हैं,
जो टॉप-10 में शामिल रहे हैं।
88 नए बदमाशों की एचएस खोली
बीकानेर रेंज में इस साल अब तक 88 नए बदमाशों की एचएस और 38 की राउडीशीट खोली गई है। बीकानेर में 32, श्रीगंगानगर में 33, हनुमानगढ़ में 14 व अनूपगढ़ में 9 बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। इसके अलावा बीकानेर में 14, श्रीगंगानगर में 11, हनुनानगढ़ में 9 और अनूपगढ।