


बीकानेर। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित रामपुरिया हवेली के पास मंगलवार सुबह बिना नम्बरी बाइक पर सवार होकर बदमाशों ने एक व्यापारी से बैग छीनने का प्रयास किया। इस दौरान व्यापारी से सामना किया तो बदमाशों ने डंडे से हमला बाइक छोडक़र फरार हो गए। इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मावापट्टी क्षेत्र में रहने वाले व्यापारी मनोज पीत्ती अपने घर से फड़ बाजार स्थित दुकान जा रहे थे। इस दौरान रामपरिया हवेली के समीप पहुंचे तो बाइक सवार नकाबपोश युवक आए और व्यापारी के हाथ से बैग छीनने का प्रयास किया। इस दौरान व्यापारी ने उनका मुकाबला भी किया, बदमाशों ने बेशबॉल के डंड़े से उसके हाथ पर वार भी किया। व्यापारी के चिल्लाने पर बदमाश अपनी बिना नम्बर की मोटरसाइकिल छोडक़र भाग गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक और एक मोबाइल को अपने कब्जे में ले लिया। मामले की छानबीन एएसआई गिरधारी लाल कर रहे हैं। पुलिस अपराधियों को ट्रेस करने का प्रयास कर रही है।