


बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में हाईवे पर अनियंत्रित होकर एक कार पलट गई। इस हादसे में कार सवार युवक घायल हो गया। जिसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 7 बजे नेशनल हाइवे पर खाखी धोरा के पास एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। कार में सवार लूणकरणसर के हरियासर गांव का निवासी 28 वर्षीय दिलीप सिंह पुत्र भंवर सिंह घायल हो गए। दिलीप सिंह ही कार चला रहा था। माना जा रहा है कि अचानक ब्रेक लगाने के कारण कार पलट गई।