


बीकानेर। शहर के सदर थाना क्षेत्र स्थित गिन्नाणी में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दी। शव को पीबीएम मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस के अनुसार पीबीएम से इस प्रकार की सूचना मिली है, लेकिन कोई परिजन अभी तक थाने नहीं पहुंचे है। ऐसे में मामला स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार मृतका की पहचान भावना के रूप में हुई है। जिसके शव मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।