


बीकानेर। विवाह समारोह में शामिल होने के लिए कार में सवार होकर जा रहे परिवार की कार पर पत्थरों से भरा ट्रक पलट गया। हादसे में दोनों सगे भाइयों व उनकी पत्नियों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक बच्ची घायल हो गई। मृतक परिवार अनूपगढ़ जिले के रामसिंहपुर मंडी का रहने वाला था। हादसे की सूचना पहुंचने के साथ ही रामसिंहपुर मंडी में शोक की लहर छा गई और उनके शोक में पूरी मंडी बंद रही।
मृतक सोहावत सिंह (26) पुत्र रतन सिंह व उसकी नवविवाहित पत्नी लवप्रीत कौर, उसका बड़ा भाई कर्मवीर सिंह और उसकी पत्नी मनप्रीत कौर है। जबकि घायल उसकी पांच साल की बेटी नवनीत कौर है। दरअसल, ये सभी सोहावत सिंह के ससुराल में चचेरी साली के आयोजित होने वाली शादी समारोह में भाग लेने के लिए कार से जा रहे थे। पंजाब के मोगा जिले के गांव बुट्टर कलां पहुंचने पर पत्थरों से भरा एक ट्रक उनकी कार पर पलट गया। हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। और कार में सवार सभी लोग बुरी तरह से उसमें फंस गए। इसी दौरान सडक़ से गुजर रहे डीएसपी मनप्रीत सिंह ने संबंधित थाना पुलिस को इत्तिला दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार पर पलटे ट्रक को हटवाकर स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे इस पूरे परिवार को निकाला। इनको स्थानीय चिकित्सालय भिजवाया गया। जहां चिकित्सकों ने दोनों भाइयों व उनकी दोनों पत्नियों को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि सोहावत सिंह की एक साल पहले ही शादी हुई थी और वह अपनी पत्नी व भाई-भाभी के साथ अपनी चचेरी साली की शादी में शामिल होने के लिए जा रहे थे कि बीच रास्ते में यह हादसा हो गया।