भीषण सडक़ हादसे में तीन दोस्तों की मौत

Spread the love

बाड़मेर। राजस्थान में सोमवार को भीषण सडक़ हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। दरअसल, मामला बाड़मेर जिले का है। सूत्रों के मुताबिक धोरीमन्ना पुलिस थाना क्षेत्र से गुजर रहे नेशनल हाइवे पर धोरीमन्ना टोल प्लाजा के पास सोमवार अज्ञात वाहन की टक्कर से कार में सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। एक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि ये चारों दोस्त जैसलमेर घूमने के लिए आए थे और वापस गुजरात जा रहे थे। वापसी के वक्त यह हादसा हुआ। पुलिस जानकारी के अनुसार कार को टक्कर मारने वाला वाहन चालक मौके से वाहन भगाकर ले गया। सोमवार को सुबह करीब 7.30 बजे कार में चार लोग जैसलमेर से घूमकर गुजरात की तरफ जा रहे थे । इस दौरान टोल प्लाजा से एक किलोमीटर पहले सामने से आ रही गाड़ी ने टक्कर मार दी। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार चार लोग बुरी तरह से अंदर की तरफ फंस गए। पुलिस की जानकारी के मुताबिक हादसे में कार सवार विष्णुभाई पुत्र रमण भाई उम्र 49 वर्ष निवासी गांधी नगर अहमदाबाद को गंभीर अवस्था में रेफर किया गया। वहीं हादसे में जितेन भाई पुत्र गिरधर भाई पटेल, विष्णु भाई पुत्र प्रहलाद भाई उम्र 50 वर्ष गांधीनगर अहमदाबाद वहीं जिगनेश कुमार पुत्र चन्दु भाई पटेल मौत हो गई। पुलिस ने तीनों मृतको के शव मोर्चरी में रखवा कर परिजनों को सूचना दी।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान
Comments are closed.