बदमाशों के अड्ढो पर अलसुबह पहुंची पुलिस, बीकानेर से 39 बदमाशों को दबोचा

Police reached the den of miscreants early in the morning, arrested 39 miscreants from Bikaner.
Spread the love

बीकानेर। प्रदेशभर में बदमाशों के खिलाफ चल रही पुलिस की कार्रवाई जारी है। इसके तहत् बुधवार को भी पुलिस ने अलसुबह कार्रवाई कर कई बदमाशों को धर दबोचा है। पुलिस ‘ऑपरेशन एरिया डोमिनेंस’ के तहत इस कार्रवाई को अंजाम दे रही है। जिसके तहत बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश पासवान के नेतृत्व में बीकानेर संभाग की पुलिस इस अभियान के तहत कार्रवाई में सुबह पांच बजे से जुटी हुई है। इस कार्रवाई में पुलिस ने कई बदमाशों को पकड़ा है। साथ ही अवैध हथियार, अवैध नशे की तस्करी, वारंटियों पर भी कार्रवाई की गई है। आईजी ओमप्रकाश पासवान के अनुसार अलसुबह शुरू हुई कार्रवाई में अब तक बीकानेर जिले में कुल 39 बदमाशों को पकड़ा है। जिसमें 55 टीमों 21 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने 210 स्थानों पर दबिश दी। जिसमें तीन हिस्ट्रीशी/हार्डकोर अपराधियों सहित कुल 39 लोगों को अलग-अलग मामलों में पकड़ा है। इसी तरह, श्रीगंगानगर में पुलिस की 40 टीमों ने दबिश देकर 50 आरोपियों को पकड़ा है। हनुमानगढ़ जिले की 55 पुलिस की टीमों ने 125 स्थानों पर दबिश देकर 50 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अनूपगढ़ की पुलिस ने 20 बदमाशों को पकड़ा है। इस तरह इस अभियान के तहत चारों जिलों में कुल 159 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें हिस्ट्रीशीटर/हार्डकोर, जघन्य अपराध में वांचित आरोपी, सामान्य प्रकरणों में वांछित, असामाजिक तत्व, आम्रस एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, फायरिंग की घटनाओं में शामिल वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.