


बीकानेर। बीकानेर के खाजूवाला कस्बे में बुधवार को हुए सडक़ हादसे में बच्चे की मौत हो गई। जबकि घायल वृद्ध को स्थानीय चिकित्सालय लाया गया। जहां से चिकित्सकों ने उसको पीबीएम रैफर कर दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दादा पोते को मोटर साइकिल पर लेकर जा रहा था। खाजूवाला कस्बे में रावला तिराहे पर ट्रैक्टर व बाइक की भिड़ंत हो गई। जिससे दादा-पोता बाइक से नीचे गिर गंभीर रूप से घायल हो गए। इन दोनों को लोग स्थानीय चिकित्सालय लेकर आए। जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। जबकि वृद्ध का प्राथमिक उपचार करने के बाद उसको पीबीएम रैफर कर दिया गया। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है।