


बीकानेर। बस स्टैण्ड स्थित शराब के ठेके के पास एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। दरअसल, मामला अनूपगढ़ जिले का है। जहां गांव 72 जीबी के बस स्टैण्ड स्थित शराब के ठेके के पास एक युवक का शव मिला है। मृतक इसी शराब ठेके पर सेल्समैन का काम करता था। शराब ठेके के मालिक व ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है। इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है।
पुलिस को गुरुवार देर रात को सूचना मिली कि गांव 72 जीबी के शराब ठेके के पास इसी दुकान के के सेल्समैन सुभाष जाट (35) पुत्र भागीरथ के जख्मी होने की सूचना मिली थी। एम्बुलेंस से उसको अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि सुभाष शराब ठेके के निकट स्थित एक कमरे में अकेला ही रहता था। फिलहाल स्थानीय लोगों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है।