


बीकानेर। बीकानेर में डकैती की योजना बना रहे चार जनों को पुलिस ने धरदबोचा। पुलिस के मुताबिक एएसपी ग्रामीण प्यारेलाल शिवरान, वृत्ताधिकारी वृत्त लूनकरनसर एवं थानाप्रभारी इंद्र कुमार के नेतृत्व में नाकाबन्दी के दौरान बाबा गंगाई नाथ मन्दिर के सामने हाइवे-62 पर इस कार्यवाही को अंजाम दिया। पुलिस टीम ने कार्यवाही के दौरान आरोपी केशर देव निवासी प्रताप बस्ती श्रीडूंगरगढ, जगमाल निवासी जाखडावाली थाना पीलीबंगा, ललित सिंह निवासी बिग्गा बास श्रीडूंगरगढ, रामानन्द निवासी प्रताप बस्ती श्रीडूंगरगढ को डकैती की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से एक अवैध देसी कट्टा, 4. मुखौटे, लाल मिर्च पाउडर व एक कार जब्त की गई।