


बीकानेर। गंगाशहर में तोलियासर भैंरूजी मंदिर के पास रहने वाले सत्यनारायण उर्फ कुलदीप सोनी की ओर से पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि 29 दिसंबर को वह घर-दुकान पर ताला लगाकर गांव गया था। चोरों ने ताले तोड़े और सोने की अंगूठियां, कान की जोड़ी, नथ, पायल, सिक्के, डायमंड, पोलकी सहित करीब 20000 रुपए नकद चुरा ले गए। एक जनवरी को घर पहुंचा तो ताले टूटे मिले और सामान बिखरा पड़ा था। सर्वोदय बस्ती के जाटों का मोहल्ला निवासी लोकेश लेघा की ओर से मुक्ताप्रसाद थाने में दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि एक जनवरी को दिन में चोर उसके घर से सोने-चांदी के जेवरात और नकदी चुरा ले गए। मुक्ताप्रसाद नगर निवासी विक्रांत जाट ने पुलिस को रिपोर्ट दी है कि 26 दिसंबर को चोरों ने उसके घर में सेंधमारी की और नकदी-जेवरात चुरा ले गए। नाल में संजीवनी विहार निवासी बल्लभ ब्राह्मण की ओर से पुलिस को रिपोर्ट में बताया गया है कि चोरों ने उसके घर में घुसकर सोने-चांदी के जेवरात और नकदी चुरा ली।