चूल्हे की चिंगारी से झोपड़े में लगी आग, सामान जलकर हुआ राख

The hut caught fire due to spark from the stove, the belongings burnt to ashes
Spread the love

बीकानेर। जिले के नोखा तहसील स्थित टांट गांव में बीती रात को चूल्हे से निकली चिंगारी से एक झोपड़े में आग लग गई, जिससे झोपड़ा व घरेलू सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर नोखा से दमकल व पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार टांट व दावां गांव के बीच करणाराम व मोडाराम मेघवाल की ढ़ाणी में झोपड़े में आग लग गई, जिससे झोपड़े में रखा अनाज, कपड़े, नगदी सहित घरेलू सामान जल गया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.