


जयपुर। राजधानी के सबसे बड़े अस्पताल एसएमएस के मेडिकल कॉलेज में आज तड़के जबरदस्त आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि बिल्डिंग की पट्टियां भी नीचे आ गिरीं। हालांकि फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। जयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज के माइक्रो बायोलॉजिकल वार्ड में सोमवार सुबह आग लग गई। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया लेकिन जानकारी के मुताबिक यहां रखा 2014 से अब तक का सरकारी रिकॉर्ड आग में जलकर खाक हो गया।