


बीकानेर। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं में पात्रता रखने वाला प्रत्येक व्यक्ति इन योजनाओं से जुड़़े इसके लिए प्री कैंप में टीम्स को एक्टिवेट करें और प्रतिदिन योजना में हुई प्रगति की विभागीय समीक्षा करकर उसके अनुसार शिविर के दिन तथा फोलोअप कैंप में आवश्यक कार्यवाही करें।
जिला कलेक्टर ने सोमवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित शिविरों की प्रगति की समीक्षा करते हुए यह निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में हुए कार्य की समीक्षा करते हुए कहा कि लक्ष्य के अनुरूप बचे हुए लोगों को भी जल्द योजना में जोडें, ताकि पात्र स्ट्रीट वेंडर्स इस योजना के तहत लाभ प्राप्त कर आजीविका प्राप्त कर सकें। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व जीवन ज्योति बीमा योजना में आवश्यक रूप से सभी खाताधारकों को लाभ दिलवाना सुनिश्चित करने के लिए एलडीएम को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, स्वामित्व योजना, पीएम प्रणाम सहित अन्य कार्यक्रमों में हुई प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि ड्रोन के माध्यम से नैनो फर्टिलाइजर्स छिड़काव प्रदर्शन में अधिक संख्या में किसान उपस्थित हो यह सुनिश्चित किया जाए। बैठक में सीईओ जिला परिषद नित्या के, नवनियुक्त सीईओ सोहनलाल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन प्रतिभा देवठिया, निगम आयुक्त के एल मीणा सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।