


बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र में पुलिस की ओर से कार्रवाई करते हुए एक मकान में जुआ खेलते 5 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि गोपेश्वर बस्ती स्थित एक मकान में जुआ खेला जा रहा है। इस पुलिस की ओर से कार्रवाई करते हुए मौके से ओमप्रकाश, राजेश, महेन्द्र, किस्तुर चंद, सुभाष को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1160 रुपये व 2 घोड़ी जब्त की। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।