


बीकानेर। बीकानेर में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है। नगर विकास न्यास की ओर से सुजानदेसर में अतिक्रमण हटाने के बाद को प्रस्तावित व्यापार नगर योजना में अतिक्रमण पर कार्रवाई की है। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल के निर्देश पर न्यास सचिव मुकेश बारठ के नेतृत्व में शनिवार को जैसे ही न्यास का काफिला मौके पर पहुंचा तो वहां हडक़ंप मच गया। न्यास ने व्यापार नगर योजना में 15 अतिक्रमण हटाए है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लोगों ने 15 भूखण्डों पर अवैध दीवार, कमरे आदि बनाकर अतिक्रमण कर रखा था। जिला कलक्टर के निर्देश व न्यास सचिव के आदेश पर न्यास के तहसीलदार सनी भांभू के नेतृत्व में मौके पर पहुंच न्यास टीम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है। भांभू के मुताबिक भूखण्ड संख्या सी-109 से सी-115 तक, सी-65 से सी-67 तक, सी-70-सी-72 तक तथा सी-78 समेत तकरीबन 15 स्थानों पर लोगों ने अतिक्रमण कर जमीन पर कब्जा कर रखा था तथा कुछ लोग वहां पर रह रहे थे। ऐसे में टीम ने मौके पर अतिक्रमण हटाकर इन सभी को न केवल बेदखल किया बल्कि, जमीं को अतिक्रमण से मुक्त करवाया है। कार्रवाई के दौरान टीम में कनिष्ठ अभियंता श्रवण कुमार, विनीत, शीलू रामजस पूनिया, राजेन्द्र सारण आदि शामिल थे।