बीकानेर के लाडले लोचन ने नेपाल में अन्तरराष्ट्रीय बेडमिंटन चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

Spread the love

बीकानेर। बीकानेर के होनहार बेडमिंटन खिलाड़ी लोचन मारु पुत्र रवि कान्त मारु सेठ तोलाराम बाफना एकेडमी का छात्र और मिण्डा महाराज बेडमिंटन एकेडमी का खिलाड़ी जो की आगामी दिनों में गत 21 से 24 जनवरी 2024 तक होने वाले नेपाल मे ओपन अन्तरराष्ट्रीय बेडमिंटन चैंपियनशिप में भारत की और से अंडर-14 आयु वर्ग मे खेलते हुवे 6 देशों के प्रतिद्वंदियों को हराकर जिसमें नेपाल बांग्लादेश भूटान नीदरलैंड इन देशों को हराकर भारत के लिए गोल्ड जीता। उनका बीकानेर पहुंचने पर परिवार वह बीकानेर के लोगों ने भव्य स्वागत किया और पूरे परिवार और समाज ने खुशी जताई। इसमें रेलवे वर्कशॉप जोनल उपाध्यक्ष (एन डब्ल्यू आर ई यू) विजय कुमार श्रीमाली, दिनेश सिंह शाखा सचिव, अमरनाथ सेवक उपाध्यक्ष, ओबीसी प्रकोष्ठ के अल्ताफ अहमद, इरशाद अजीज, वह गुरुद्वारा कमेटी कोषाध्यक्ष लालगढ़ सुरेंद्र सिंह, किशन जी चावला व ओबीसी प्रकोष्ठ सचिव सरबजीत कौर द्वारा स्वागत किया गया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.