


बीकानेर। बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ में बीती रात रंजिश के चलते कुछ बदमाशों ने एक युवक पर फायरिंग शुरू कर दी। आरोपियों ने पीडि़त पर तीन बार फायर किया, गनीमत रही कि आदमी की जान बच गई, लेकिन एक गोली उसके हाथ में लगी। जिससे युवक घायल हो गया। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए। मामला जिले की घडसाना मंडी के गांव 6 डीडी के पास 25 की पुली के पास का है। करनी सिंह (30) राजेंद्र सिंह राजपूत निवासी 6डीडी ने बताया- सोमवार रात वह 25 वाली पुली के पास अपने खेत के पास था। उसी दौरान एक कार में सवार होकर 7-8 लोग आए। उन्होंने उसे देखकर कुछ दूरी पर कार रोक ली। अचानक कार में से क्रय विक्रय सहकारी समिति के सदस्य संदीप भुल्लर पुत्र बलविंदर सिंह, क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष गुरपेज बराड़, गोरा गिल कार से नीचे उतरे और संदीप भुल्लर ने देशी कट्टे से दो हवाई फायर किए। पीडि़त युवक का कहना है कि हवाई फायर करने के बाद अचानक तीनों उसके पास आ गए और उसके साथ गाली-गलौच करने लग गए। जब वह डर कर जाने लगा तो अचानक संदीप भुल्लर ने उसके हाथ पर गोली मार दी। गोली मारने के बाद उसने शोर मचाया तो सभी आरोपी कार लेकर मौके से फरार हो गए। फायर की आवाज सुनने के बाद मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण पहुंचे। ग्रामीणों ने एंबुलेंस की सहायता से घायल करनी सिंह को घडसाना के राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। जहां डॉक्टर्स ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है।