


बीकानेर। बीकानेर संभाग में अवैध नशीले पदार्थों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत् बॉर्डर एरिया के नजदीक एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। सुरक्षा एजेंसियों ने करीब 35 करोड़ की हेरोइन जब्त की है। यह हेरोइन अनूपगढ़ जिले के रायसिंहनगर इलाके के गांव 44 पीएस की रोही में सोमवार को बीएसएफ और पुलिस को पांच हेरोइन बरामद हुई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस हेरोइन की कीमत 35 करोड़ रुपए है। हेरोइन दो पैकेट में मिली। जानकारी के अनुसार सीआईडी को इस इलाके में अंतरराष्ट्रीय संदिग्ध गतिविधियां होने की जानकारी मिली थी। इस पर पुलिस, सीआईडी और बीएसएफ ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया। गांव 44 पीएस की रोही में दो पैकेट में पांच किलो हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने बीएसएफ के साथ संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन कोई तस्कर हाथ नहीं आया। इस मामले में अभी तथ्यों को जांचा जाएगा। ये हेरोइन ड्रोन के जरिए गिराए जाने की आशंका है।