बीकानेर के विहान ने तीरंदाजी में जीता स्वर्ण, बीकानेर का दबदबा

Bikaner's Vihaan wins gold in archery, Bikaner's dominance
Spread the love

बीकानेर। राजस्थान राज्य स्तरीय मिनी सब जूनियर तीरंदाज़ी प्रतियोगिता 4 व 5 फरवरी को चौगान स्टेडियम जयपुर में आयोजित हुई। जिसमे अंडर 10 कंपाउंड वर्ग में विहान खत्री प्रथम, रिकर्व में गौरांगी स्वामी द्वितीय, अंडर 13 रिकर्व वर्ग में रीतिका गुर्जर तृतीय व कंपाउंड वर्ग में भाविक खत्री चतुर्थ स्थान पर रहे जिसके लिए इनके कोच मुकेश सुथार व राम स्वामी तथा साथ ही सादुल क्लब के सचिव हनुमान सिंह राठौड़, अध्यक्ष तेज अरोड़ा, समस्त सादुल क्लब कार्यकारिणी, तीरंदाजी अध्यक्ष अजय सिंह भटनागर व सचिव राजेंद्र स्वामी ने सभी खिलाडिय़ों को पदक के साथ-साथ अग्रिम राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में चयन होने पर बधाइयाँ दी।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.