इस बार पांचवीं बोर्ड परीक्षा देरी से, एक्जाम, 15 अप्रैल के आस-पास हो सकती

Spread the love

 

बीकानेर । प्रदेश में इस बार पांचवीं बोर्ड परीक्षा देरी से होगा। आमतौर पर ये परीक्षा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की परीक्षाओं के साथ होती है लेकिन इस बार इसे समान परीक्षा योजना के साथ कराने का मानस है। दरअसल, राज्यभर के सरकारी और प्राइवेट स्कूल में पढऩे वाले 14 लाख 77 हजार स्टूडेंट्स इस एग्जाम में हिस्सा ले रहे हैं।

पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षा की ओर से हर साल पांचवीं और आठवीं बोर्ड परीक्षा करवाई जाती है। इस बार भी आठवीं बोर्ड परीक्षा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की परीक्षाओं के साथ ही मार्च महीने में आयोजित होगी, लेकिन पांचवीं बोर्ड की परीक्षा की तारीख में बदलाव किया जा रहा है।

पूर्व में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं के साथ ही एक पारी में एक दिन पांचवीं बोर्ड और दूसरे दिन आठवीं बोर्ड की परीक्षा हो जाती थी। इस बार ऐसा नहीं होगा।

18 हजार 840 स्कूलों में बनाए सेंटर

पंजीयक शिक्षा विभागीय कार्यालय ने इस आशय का प्रस्ताव निदेशक को भेजा है कि तारीख में बदलाव किया जाए। पहले ये काम माध्यमिक शिक्षा निदेशक के पास था, लेकिन अब प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय का काम फिर से अलग हो गया है।

 

ऐसे में माध्यमिक व प्रारम्भिक शिक्षा के दोनों निदेशकों की आपसी सहमति के बाद ही इस पर निर्णय होने की उम्मीद की जा रही है। तय माना जा रहा है कि पांचवीं बोर्ड परीक्षा अब समान परीक्षा योजना के साथ होगी। शिक्षा विभाग ने पांचवी बोर्ड परीक्षा के लिए राज्यभर में सेंटर्स भी तय कर दिए हैं। इस बार 18 हजार 840 स्कूल्स में सेंटर बनाए गए हैं।

प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने दैनिक भास्कर को बताया कि इस बार ये परीक्षा 15 अप्रैल के आस-पास शुरू हो सकती है। फिलहाल परीक्षा कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.