ब्लैक में तम्बाकू बेचना पड़ा भारी

Black tobacco was heavily sold
Spread the love

बीकानेर। सदर थाना क्षेत्र में अवैध रूप से तम्बाकू उत्पाद बेचने पर कार्रवाई एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस स्पेशल टीम की ओर से प्रभारी रमेश सर्वटे की अगुवाई में हुई इस कार्यवाही में पवन सोलंकी को ब्लैक में तम्बाकू उत्पाद बेचते पकड़ा। सवेर्ट ने बताया कि कल रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति खाने के पैकेट वितरित करने की आड़ में अवैध गुटखा-जर्दा, बीड़ी-सिगरेट बेच रहा है। सोलंकी अपनी मारुति वैन नंबर आरजेजीरोसेवनसीबी-7406 में तानसेन, प्रीमियम, गणेश, रजनीगंधा-तुलसी, गोल्ड फ्लैंक, मॉलबेरो आदि ब्रांड के गुटखा, जर्दा और सिगरेट को ब्लैक में बेच रहा था। उसने अपने साथ कुछ खाने के पैकेट भी रखे हुए थे। मौके से ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया है तथा मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि पकड़ा गया शख्स कोचिंग क्लासेज चलाता है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply