दो पक्षों की लड़ाई के बीच पहुंची पुलिस की गाड़ी पर चलाए लठ और पत्थर, राजकार्य में बाधा का मामला नहीं

Spread the love

 

बीकानेर। बीकानेर के खाजूवाला में दो पक्षों की आपसी लड़ाई की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो एक पक्ष ने पुलिस पर ही हमला कर दिया। इस दौरान पुलिस जीप के शीशे तोड़ दिए गए। अब इस मामले में राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज नहीं हुआ है।

पुलिस थाना खाजूवाला में मारपीट व जातिसूचक गाली-गलौच करने पर दो परस्पर मामले दर्ज हुए हैं। यहां चक 3 केएलडी में सुखवीर धानका निवासी वार्ड नम्बर 19 सादुलशहर का कुछ लोगों के साथ झगड़ा हो गया। धानका ने पुलिस में रिपोर्ट दी कि रामकिशन कुम्हार, शंकरलाल, हनुमान, बीरबल कुम्हार, देवीलाल, रामकुमार तेतरवाल, कुलदीप बराड़ ने उनके खेत में आकर हमला कर दिया। सामान तोडफ़ोड़ दिया। वहीं रामकिशन कुम्हार निवासी 3 केवाईडी का आरोप है कि सुखवीर धानक, माया, विशाल, मोहनलाल, मनमोहन नायक, तोपनराम ने उनके घर में घुसकर मारपीट की। इसी मामले में पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस जीप पर ही हमला कर दिया गया। इस दौरान पुलिस की गाड़ी के शीशे टूट गए और अंदर तक पत्थर फैंके गए। इसके बाद भी पुलिस ने किसी के खिलाफ राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज नहीं किया। पुलिस की इस गाड़ी में शीशे टूटने के साथ ही अंदर तक पत्थर फैंके जाने के आरोप लग रहे हैं लेकिन अपनी ही गाड़ी पर हमले के खिलाफ कोई मामला नहीं बनाया गया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.