संभागीय आयुक्त ने किया शिशु चिकित्सालय का किया निरीक्षण

Spread the love

बीकानेर। संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी का औचक निरीक्षण लगातार तीसरे दिन जारी रहा। गुरूवार को संभागीय आय़ुक्त ने शिशु चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान बैड पर डबलिंग मिलने पर वार्ड में एक्स्ट्रा बैड लगाने और वार्ड की जगह का समुचित उपयोग में लेने के निर्देश दिए। सुबह सवा 9 बजे निरीक्षण के दौरान साफ सफाई का कार्य होता देखकर संभागीय आयुक्त ने निर्देश दिए कि चिकित्सालय में साफ सफाई का कार्य सुबह साढ़े 8 बजे तक पूर्ण हो जाना चाहिए। चिकित्सालय में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने और हर वॉशरूम पर एक सफाई कार्मिक नियुक्त करने के निर्देश भी दिए। सिंघवी ने एनआईसीयू 2 में सभी नए उपकरण उपलब्ध होने के बावजूद शुरू नहीं होने पर स्टाफ लगाकर तत्काल चालू करने के निर्देश दिए। इसके अलावा चिकित्सालय में वार के अनुसार प्रत्येक दिन बेडशीट बदलने को कहा। इसको लेकर कोई कोताही ना बरतें। निरीक्षण के दौरान संभागीय आयुक्त ने वार्ड में भर्ती बच्चों के परिजनों से भी बातचीत की और अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर फीडबैक लिया। निरीक्षण के दौरान पीबीएम हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ पी.के.सैनी, मेडिकल कॉलेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ रेखा आचार्य, शिशु चिकित्सालय इंचार्ज डॉ आर के सोनी, डीसी के निजी सहायक मोहित जोशी समेत चिकित्सालय का अन्य स्टॉफ मौजूद रहा। गौरतलब है कि संभागीय आयुक्त ने बुधवार को ही एक आदेश जारी कर संभाग के सभी कार्यालयों में साफ सफाई रखने के निर्देश दिए थे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.