भारत विकास परिषद, बीकाणा इकाई में फिर नरेश खत्री (छाबड़ा) बने अध्यक्ष

Spread the love

बीकानेर। भारत विकास परिषद, बीकाणा इकाई की मीटिंग रखी गई । कार्यक्रम का शुभारंभ चुनाव पर्यवेक्षक जुगल किशोर राठी, विशिष्ट अतिथि अधिशा अकादमी विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील यादव, कार्यक्रम अध्यक्ष बीकाणा इकाई अध्यक्ष नरेश खत्री ( छाबड़ा ), सचिव डॉ चंदन तलरेजा और वित्त सचिव रवि शंकर रंगा ने भारत माता और स्वामी विवेकानंद के दिव्य चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद मातृशक्ति के नेतृत्व में सामूहिक वंदे मातरम के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई । जिसमें जशोदा भाटी, ज्योति शर्मा, श्वेता खत्री, कल्पना सोमानी, कोमलदीप, गिरीशा, हर्षा तलरेजा, खुशबू ओझा, कंचन तलरेजा, अवनी सोमानी सभी शामिल रहे । कार्यक्रम में चुनाव पर्यवेक्षक जुगल किशोर राठी ने भारत विकास परिषद के प्रोटोकॉल के तहत सर्वसम्मति से चुनाव करवाए । जिसमे सर्वसम्मति से बीकाणा इकाई अध्यक्ष नरेश खत्री (छाबड़ा), सचिव डॉ. चंदन तलरेजा व वित्त सचिव रवि शंकर रंगा को घोषित किया गया । भारत विकास बीकाणा इकाई से ओम प्रकाश डूडी, विक्रांत कच्छावा, शरद सुराणा, प्रशांत झाझडिया, बालकिशन, पदम बघेला, बीरबल ओझा और श्रवण प्रजापत आदि की सक्रिय भूमिका रही । सफल मंच संचालन हर्षा तलरेजा के द्वारा किया गया । अंत में सामूहिक रूप से राष्ट्रीयगान “जन गण मन अधिनायक है” के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ ।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.