


बीकानेर। जिले के कोडमदेसर क्षेत्र में बाइक की ऊंट गाड़े से टक्कर हुई जिसमें एक युवक की मौत व दूसरा घायल हो गया। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जानकारी के अनुसार नाल क्षेत्र के जयमलसर-कोडमदेसर के बीच दो दोस्त बाइक पर किसी शादी समारोह में जा रहे थे। इसी दौरान बाइक आगे चल रहे ऊंट गाड़े से टकरा गयी। जिसमें एक युवक की मौत हो गयी है। वहीं दूसरा युवक घायल हो गया। जिसको आसपास के लोगों के सहयोग से अस्पताल ले जाया गया हे। मृतक की पहचान बम्बलू हाल खारा निवासी बजरंग के रूप में हुई है।