


बीकानेर। बीते दिनों हरियाणा के रोहतक में व्यापारी की हत्या के मामले में एनआईए ने छापेमारी की है। एनआईए ने हत्या के मामले में लॉरेंस गैंग से जुड़े कई ठिकानों पर यह छापेमारी की है। जिनमें बीकानेर, चुरू, जोधपुर सहित कई जगहों पर सर्च किया है। एनआईए ने राजस्थान के अलावा हरियाणा, पंजाब में भी छापेमारी की है। जानकारी के अनुसार एनआईए ने लॉरेंस गैंग से जुड़े गैंगस्टर रोहित गोदारा सहित 30 से ज्यादा गैंगस्टरों के ठिकानों पर पहुंची। एनआईए ने गैंगस्टर रोहित गोदारा के लूणकरणसर स्थित घर पर भी छानबीन की है। वहीं बीकानेर, नोखा, डूंगरगढ़ में रोहित के गुर्गो से पुछताछ के खबरें सामने आ रही है। बता दे कि बीते दिनों रोहतक पुलिस की रडार में आए सचिन हत्याकांड के तीन नाबालिगों से हुई पूछताछ में कई ठिकानों और गुर्गों के बारे में अहम जानकारी मिली थी। जिसके बाद यह एक्शन लिया गया है।