प्रधानमंत्री ने विभिन्न रेल प्रोजेक्ट्स का किया लोकार्पण

Prime Minister inaugurated various rail projects
Spread the love

बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मंगलवार को वीडियो काफ्रेंसिंग के माध्यम से रेलवे की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण/उद्घाटन किया। जिसमें गति शक्ति कार्गो टर्मिनल, गुड्स शेड्स, वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टॉल, वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र, रेल कोच रेस्टोरेंट, रेलवे सौर ऊर्जा स्टेशन, रेल विद्युतीकरण, समर्पित फ्रेट कॉरिडोर, नई रेलवे लाइन आदि शामिल हैं। लगभग 700 स्थानों से प्रधानमंत्री ऑन लाइन जुड़े। सभी जगह लोकार्पण/ शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किए गए। बीकानेर स्टेशन पर भी प्लेटफार्म नंबर एक पर एक स्टेशन एक उत्पाद आउटलेट का लोकार्पण किया गया जिसमें अर्जुन राम मेघवाल, कानून एवं न्याय, संस्कृति व संसदीय कार्य राज्य मंत्री, भारत सरकार, मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक डॉ आशीष कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक महेश चंद जेवलिया तथा रेलवे के अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं आमजन उपस्थित रहे। मंगलवार को बीकानेर मंडल पर कुल दो गति शक्ति कार्गो टर्मिनल, एक गुड्स शेड तथा बीकानेर स्टेशन सहित 25 स्टेशनों पर वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टॉल का लोकार्पण माननीय प्रधानमंत्री द्वारा किया गया। मंडल पर 14 स्थानों पर लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इन कार्यक्रमों में स्थानीय सांसद, विधायक, नगर पालिका/परिषद के अध्यक्ष एवं सदस्यों के साथ विभिन्न राजनीतिक, धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं आमजन उपस्थित रहे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.