रंगदारी को लेकर फायरिंग! ट्रैक्टर चढ़ाकर जान से मार देने का प्रयास

22 year old woman dies after drinking poisonous water
Spread the love

बीकानेर। बीकानेर जिले के नाल पुलिस थाना क्षेत्र कावनी स्थित एक सोलर प्लांट में रंगदारी को लेकर फायरिंग व ट्रैक्टर चढ़ाकर जान से मार देने के प्रयास का मामला सामने आया है। दरअसल, यह मामला खाजूवाला के चक 14 डीकेडी में रहने वाले जगदीश नायक ने थाने में दर्ज करवाया है। मामला रंगदारी से जुड़ा हुआ है। उसने बताया कि वह काननी गांव स्थित एक सोलर प्लांट कम्पनी में काम कर रहा था। आरोप है कि 12 मार्च की शाम को आरोपी बाबू सिंह पुत्र महावीर सिंह, मूल सिंह पुत्र महावीर सिंह, साबू खां पुत्र मालू खां, फतेह सिंह पुत्र भीम सिंह, गणेश सिंह पुत्र मूल सिंह, केवलराम पुत्र गोकलराम, जगदीश व 15-20 अन्य एकराय होकर वहां पहुंचे। आरोप है कि आरोपियों ने उससे रंगदारी मांगी। आरोप है कि जब उसने रंगदारी देने से इनकार कर दिया तो आरोपियों ने उसको जान से मार देने के इरादे से फायरिंग की। आरोप है कि आरोपियों ने उस पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास भी किया। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.