बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन

Spread the love

बीकानेर। बलिदान दिवस के अवसर पर बीकानेर के जयनारायण व्यास नगर सेक्टर सेकंड स्थित शहीद भगत सिंह पार्क में ग्रुप ऑफ भगत सिंह के द्वारा एक श्रद्धांजलि सभा का कार्यक्रम रखा गया! मीडिया को जानकारी देते हुए ग्रुप ऑफ ऑफभगत सिंह के महासचिव पवन कुमार राठी ने बताया कि सर्वप्रथम ग्रुप के सभी सदस्यों में बलिदान दिवस पर आज के दिन देश के नाम अपने आप को बलिदान करने वाले शहीद भगत सिंह,राजगुरु एवं सुखदेव सिंह जिन्होंने की हंसते-हंसते देश की आजादी के फांसी के फंदे को चुनते हुए देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान कर दिया को श्रद्धांजलि अर्पित की गई! इस अवसर पर जहां एक और ग्रुप ऑफ भगत सिंह कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे वही जय नारायणव्यास कॉलोनी से इस ग्रुप से जुड़े सक्रिय सदस्य आदित्य चौहान एवं अमन चौहान ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की!
ग्रुप के कोषाध्यक्ष संदीप सीनियर अधिक जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर ग्रुप के अध्यक्ष नवलगिरी ने उपस्थित साथियों को बताया कि वर्तमान में भी देश की अखंडता को अक्षुण बनाए रखने के लिए ऐसी वीर शहीदों के बताए गए मार्ग को आत्मसाद करते हुए हमें आगे बढ़ना चाहिए! ग्रुप का भगत सिंह के सचिव रवि देवड़ा ने बताया कि आज के इस श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम ग्रुप के सदस्यों अलावा अर्जुन सिंह सुनील मुंद्रा भवानी सिंह अमन चौहान आदित्य चौहान अभिषेक तंवर कुश!ल देवड़ा जय भंडारी दरदत्त सूर्य लोकेश सात्विक shabd तथा शिक्षक संघ Restaके प्रदेश अध्यक्ष मोहर सिंह सलावत आदि उपस्थित थे!

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.