आखिर दिन कुल 9 प्रत्याशियों ने प्रस्तुत किए नाम निर्देशन पत्र

Spread the love

आखिर दिन कुल 9 प्रत्याशियों ने प्रस्तुत किए नाम निर्देशन पत्र

बीकानेर, 27 मार्च । लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की प्रक्रिया बुधवार को सम्पन्न हुई।
जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता वृष्णि ने बताया कि कुल नौ प्रत्याशियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए हैं। नामनिर्देशन पत्र भरने के आखिरी दिन बुधवार को आठ प्रत्याशियों द्वारा 12 नामांकन दाखिल किये गये।
बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी के रूप में अर्जुन राम मेघवाल ने चार नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये । भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में गोविंद राम मेघवाल ने दो नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रत्याशी के रूप में खेताराम तथा 5 अन्य प्रत्याशियों ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में एक-एक नामनिर्देशन पत्र दाखिल किया। निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में गोपीचंद मेघवाल, पुखराज नायक, बाबुलाल, रतनी देवी तथा आत्माराम गुजराती द्वारा नामांकन पत्र प्रस्तुत किए गए। इससे पहले निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सत्यनारायण देवड़ा ने नामांकन दाखिल किया था।
जिला निर्वाचन अधिकारी वृष्णि ने बताया कि 28 मार्च को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। 30 मार्च दोपहर 3‌ बजे तक नाम वापस लिए जा सकते हैं।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In Uncategorised
Comments are closed.