


बालिका से शराब के नशे उलझे बदमाश बचाने आये माता पिता को भी पीटा, मां की हुई मौत
बीकानेर। रायसर गांव में बुधवार रात को दुकान पर बैठी बालिका से कुछ युवक शराब के नशे में उलझ गए। वह चिल्लाई तो मौके पर पहुंची बालिका मां और पिता पर भी बदमाशों ने हमला कर दिया। इससे मां की मौके पर ही मौत हो गई। रायसर सरपंच प्रतिनिधि शायर िसंह ने बताया कि पूनमाराम नायक सडक़ पर बने अपने खेत में ही ढाणी बनाकर रहता है। बुधवार रात को खेत में ही बनाई गई उसकी दुकान पर उसकी बेटी बैठी थी। इस दौरान तीन-चार बदमाश शराब के नशे में बालिका से उलझ गए।
वह चिल्लाई तो खेत में से उसके पिता पूनमाराम नायक और मां श्रवणी देवी (35) मौके पर पहुंची। उन्होंने बदमाशों को इसके लिए टोका तो वे आक्रोशित हो गए। उन्होंने लकड़ी व अन्य वस्तुओं से उन पर हमला कर दिया। श्रवणी देवी के पेट में चोट लगी और पूनमाराम भी चोटिल हो गया। शोर सुनकर आस-पास के खेतों से अन्य लोग मौके पर पहुंचे तब तक आरोपी वहां से भाग गए। सूचना मिलने पर वे भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को बुलाया। पुलिस के साथ घायलों को इलाज के लिए नोखा हॉस्पिटल लेकर आए। जहां पर डॉक्टर ने श्रवणी देवी को मृत घोषित कर दिया। पूनमाराम का बागड़ी हॉस्पिटल में इलाज करवाया गया। उसके मुंह पर टांके आए हैं। घटना की सूचना मिलने पर नोखा थानाधिकारी आदित्य काकड़े, ओंकारसिंह आदि भी हॉस्पिटल पहुंचे। श्रवणी देवी को मृत घोषित करने पर शव को बागड़ी रेफरल अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया है। गुरुवार को मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। खबर लिखे जाने तक इस संबंध में कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ।