


युवक को जान से मारने की नियत से गले पर मारा चाकू
बीकानेर। शहर के सदर थाना इलाके के विवेकनगर में रहने वाले राकेश सिंह पुत्र भगवानसिंह ने पुलिस को बताया कि तनुज नामक युवक ने मेरे को जान से मारने की नियत मेरे गले पर चाकू से वार किया व कमरे में आग लग दी थी। बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया और अपनी जान बचाई। पुलिस ने राकेश सिंह की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर फुसाराम सउनि को दी गई है।