


घर में घुसकर नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म
बीकानेर । श्रीडूंगरगढ़ थाने से गत एक सप्ताह में चौथा पोक्सो का मामला सामने आया है। जिसमें एक 13 वर्षीया बालिका के साथ उसके ननिहाल में परिचित होने वाले एक युवक पर घर में घुस कर दुष्कर्म करने के आरोप लगाए गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीडि़त बालिका का ननिहाल गांव मोमासर में है और आरोपी युवक गांव सुरजनसर निवासी गंगाजल बावरी का भी ननिहाल
मोमासर ही है। ननिहाल आने जाने के दौरान युवक ने बालिका से परिचय कर लिया एवं उसके पिता के फोन पर उस से अश्लील बाते कर धमकाता था। आरोपी ने करीब 5 महीने पहले पीडि़ता के गांव पहुंच कर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसके अश्लील फोटो, वीडियो बना लिए। जिन्हें वायरल करने की धमकी देकर पीडि़ता को धमकाता रहा। पीडि़ता बीती होली पर अपने ननिहाल गई तो आरोपी ने उसे वहां से भी अपने साथ ले जाने का प्रयास किया लेकिन पीडि़ता अपने गांव आ गई। जहां 25 मार्च को आरोपी उसके घर आ गया एवं पीडि़ता को अकेला देख घर में घुस गया व उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के वक्त पीडि़ता की माँ गांव में राम-रमी के लिए गई थी व वापस आई तो उसके घर से चिल्लाने की आवाजें आ रही थी। पीडि़ता की माँ ने पहुंच कर देखा तो आरोपी ने चाकू दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी व भविष्य में मौका मिलते ही पीडि़ता को उठा ले जाने की धमकी दी। इस दौरान दूसरा सह आरोपी मंशाराम बावरी भी सहयोगी रहा एवं घर के बाहर खड़ा होकर पहरेदारी कर रहा था। पीडि़ता की माँ की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है जिसकी जांच थानाधिकारी इंद्र कुमार कर रहे हैं।