


बीकानेर। जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात होना सामने आया है। चोरों ने एक मकान व एक मंदिन को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पांचू थाना क्षेत्र के शोभाणा निवासी नरसीराम पुत्र अमोलक राम ब्राह्मण ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि 30 मार्च को उसके घर में चोरी हो गई। रात के समय में अज्ञात व्यक्ति उसके घर में घुसे और सोने-चांदी के आभूषण व अन्य सामान चोरी कर ले गए। पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। वहीं, खाजूवाला में एक मंदिर में चोरी की वारदात हुई है। इस संबंध में खाजूवाला वार्ड नंबर 13 निवासी पवन कुमार ने चक 5 केएलडी निवासी राकेश कुमार पुत्र ओमप्रकाश व दो-तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि आरोपी 28 मार्च की रात को मंदिर में घुसकर दानपात्र में से दान की राशि चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।