पति पत्नी आपस में झगड़े,एक दूसरे पर करवाया मामला दर्ज

Spread the love

पति पत्नी आपस में झगड़े,एक दूसरे पर करवाया मामला दर्ज
बीकानेर। जिले के लूणकरनरसर  कस्बे की चौधरी कॉलोनी निवासी पति-पत्नी के बीच प्लांट विवाद को लेकर झगड़ा हो गया। दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ गाली-गलौज, मारपीट व लज्जा भंग करने का आरोप लगाया है। लक्ष्मी पत्नी अजय मूण्ड निवासी चौधरी कॉलोनी ने पति अजय, पति के भाई विजय, सास कौशल्या, सिकंदर, सुशील, असलम आदि पर एक राय होकर प्लांट में अनधिकृत घुसकर मारपीट व लज्जाभंग करने का आरोप लगाया है। वहीं दूसरा मुकदमा अजय मूण्ड ने पत्नी लक्ष्मी, सास गोमती, ससुर हेतराम, भादरराम व राजूराम निवासी राजासर उर्फ करणीसर के खिलाफ प्लांट में अनधिकृत घुसकर मारपीट करने व मां की लज्जा भंग करने का आरोप लगाया है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In Uncategorised
Comments are closed.