


बीकानेर। अवैध शराब के खिलाफ पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए शराब को जब्त कियाहै। दंतौर पुलिस थाने की टीम व आबकारीविभाग की टीम ने संयुक्त रूप से यहका कार्रवाई की है। जहां पर पुलिस टीम नेसूचना के आधार पर एक खेत में दबिशदी। खेत में गढ्ढा खोदकर शराब छुपाई गयी थी। पुलिस ने 16 पेटी अवैध शराबको जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तारकिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफआबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्जक र जांच शुरू कर दी है।