


बीकानेर। जिले में आत्महत्या के मामले लगातार बढ़ रहे हैं । क़रीब हर रोज जिले में आत्महत्या का एक मामला दर्ज हो रहा है। छतरगढ़ थाना क्षेत्र में मानसिक रूप से परेशान चल रहा अधेड़ फांसी के फंदे से झूल गया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना चक 6 सीएचडी की है। इस संबंध में मृतक के पुत्र मुनीराम ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है।