रिडमलसर विकास मंच ने की आरटीई के तहत 12 कक्षा तक निशुल्क शिक्षा की मांग

Spread the love

बीकानेर। रिडमलसर विकास मंच के बैनर तले मुख्यमंत्री को कलक्टर के जरिये ज्ञापन भेजकर तथा निदेशक प्रारंभिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर को आर टी ई मे प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त करने के बाद निजी स्कूलों द्वारा आर टी ई योजना मे तय फीस ही कक्षा 12 th तक ली जाने की राजस्थान सरकार से मांग की। सरकार द्वारा तय आर टी ई के छात्र छात्राओं द्वारा आठवीं पास करने के बाद सरकार द्वारा पूनर्भरण राशि बंद कर दी जाती है। जिससे स्कूल प्रशासन अभिभावकों से अपनी तय की गई बड़ी फीस वसूल करते है जो आर टी ई मे प्रवेशित छात्रों के लिए वहन करना बहुत मुश्किल होता है। जिसके चलते बहुत से अभिभावकों को तो अपने बच्चों की स्कूल तक बदलवाना पड़ता है क्योंकि इतनी भारी फीस अगर अभिभावक वहन कर पाते तो आर टी ई मे क्यों प्रवेश दिलाते ये समस्या किसी एक छात्र छात्रा की नहीं है बल्कि लाखो बच्चों की है। अतः आप मुख्यमंत्री से निवेदन है की आठवीं के बाद सरकार द्वारा पूनर्भरण राशि बंद कर दिए जाने जाने पर आर टी ई मे सरकार द्वारा दी जा रही फीस के अनुसार ही विद्यालय प्रशासन आर टी ई के छात्रों से फीस वसूल करें ताकि उसी स्कूल मे छात्र छात्राए अपनी पढ़ाई पूरी कर सके और आर टी ई की योजना का असली उद्देश्य पूरा हो सके।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.